विद्युत विभाग भी वसूली को लेकर, गरीबों पर दिखाए तेवर

0
77

कादीपुर/अलीपुर पावर हाउस के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हमीदपुर में विद्युत विभाग ने वसूली को लेकर काटे गरीबों के खंभे से तार जिससे गरीबों की बस्ती मे अंधेरा हो गया। एक तरफ सरकार द्वारा अयोध्या में चल रहे 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर घर दिए जलाने के लिए मुहिम चलाया जा रहा है। कि हर घर रोशनी हो वहीं इस जिले में विद्युत विभाग की टीम वसूली को लेकर हर खंभे से तार को काट रही है। जबकि इस गांव में राजीव गांधी योजना के तहत लगे मीटर में हुए कनेक्शन से लोगों के घरों पर बिजली जल रही है। जबकि वह मीटर बीपीएल कार्ड धारकों को फ्री में लगाया गया था। लेकिन अब उसी मीटर से हुए कनेक्शन को बिजली विभाग की टीम बता रही है गलत कनेक्शन हो गए है। जेई से जब गांव के लोगों ने पूछा जो पुराने मीटर लगे उसका बिल देना पड़ेगा कि नहीं। तब जेई ने कहा कि देना पड़ेगा। जबकि जो भी उनके संविदा कर्मी,प्राइवेट वर्कर व मीटर रीडर कर्मचारियों ने कुछ लोगों से पैसा लेकर नया कनेक्शन करवा दिया है। अब उन कर्मचारियों से पूछना चाहिए कि उनके पुराने मीटर को आपने क्या किया या तो उसे आपने बेच लिया या फिर कही गायब करवा दिया अब उन कनेक्शन धारियों को 2-2 बिल देना पड़ेगा। इस प्रक्रिया को जेई साहब ने बताया भी है। जबकि बिजली विभाग के कर्मचारी अवैध पैसा कमाने को लेकर जेई साहब को साथ में लेकर जितने भी पुराने मीटर वाले कनेक्शन है। खंभे से उनके तारों को कटवा रहे है। वही कनेक्शन धारियो का आरोप हैं कि जिससे बिजली कर्मचारी दूसरे दिन से अवैध पैसा वसूली कर सके। उस समय के जितने भी मीटर है। सब खराब हो चुके है उस पर कोई भी कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे है। उन्हे अवैध तरीके से किस तरह से पैसा आए यही उन लोगो को दिख रहा है। जबकि इसी गांव में बहुत से ऐसे लोग का कहना है। की जिनके बिल लाखों के उपर है लेकिन उनके तार खंभे से अलग नहीं हुए है ऐसा क्यों।

के मास न्यूज पत्रकार  कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

8 − 5 =