इलाज के दौरान युवती की हुई मौत,पिकअप से हुई थी घायल

0
179

गाजीपुर/बहरियाबाद थाना अंतर्गत बहरियाबाद पुलिस चौकी से 200 मीटर की दूरी पर सादात जाने वाले रोड पर कॉलेज से आ रही प्रीति कुमारी(23)पुत्री राजनाथ राम की प्रीति एम.ए की छात्रा थी। जो ग्राम-बेला,थाना-तरवां, जिला आजमगढ़ की रहने वाली थी। पिकअप गाड़ी चलाते हुए ड्राइवर विकास सोनकर पुत्र सुरेश सोनकर ने अपना आपा खो बैठा और प्रीति कुमारी को अपनी गाड़ी से धक्का मारकर फरार हो गया। विकास सोनकर बहरियाबाद का ही रहने वाला है।यह हादसा 14.12.2021 की दोपहर कॉलेज से घर लौटते वक्त हुआ था। चोट लगने के बाद परिवार जनों ने वाराणसी इलाज के लिए ले गए जहां पर इलाज के दौरान प्रीति का 23.12.2021 को मृत्यु हो गई पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर परिवार वालों ने शव को लेकर आरोपी को सजा दिलवाने के लिए और अपने न्याय की गुहार लगाने के लिए आज सुबह बहरियाबाद पुलिस चौकी पर 11:00 बजे धरना पर बैठे गये।और बहरियाबाद थानाध्यक्ष अगम दास द्वारा समझाने बुझाने पर परिवार वालों ने नहीं माने,युवती का भाई विपिन कुमार का कहना था कि जब तक एसडीएम साहब नहीं आएंगे हमें न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम नहीं उठेगें। जखनियां SDM. विजयबहादुर सिंह यादव व CO गौरव कुमार मौके पर आए और परिवारजनों को समझा-बुझाकर शव को दाह संस्कार के लिए भेज दिया और एस डी एम साहब ने आश्वासन दिया कि कानूनी प्रक्रिया के तहत आर्थिक सहायता की जाएगी।

के मास न्यूज़,ब्लाक-सादात संवाददाता-अरुण कुमार यादव की रिपोर्ट

In