सरायसदकर/गाजीपुर जिले के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा हुसैनपुर के ग्राम सरायसदकर में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिससे को गांव वालों को काफी परेशानी बीमारियों का सामना करना पड़ता था। अब वह परेशानी ग्राम प्रधान के विकास के कार्यों से खत्म होती हुई नजर आ रही है। आपको बताते चलें कि इस ग्राम सभा में कई प्रधान बने और उनका कार्यकाल खत्म हो गया लेकिन किसी ने भी इस गांव के लोगों की समस्या को नहीं समझा और इस गांव में जल निकासी के बारे में कोई ध्यान नहीं दिया। वर्तमान ग्राम प्रधान शिवपूजन बिंद ने गांव वालों की इस परेशानी को समझा और उन्होंने इस पर कार्य शुरू करा दिया है, जिससे गांव के लोग काफी प्रसन्न है कि गांव का पानी इससे बाहर निकल कर चला जाएगा जिससे फालतू पानी इकट्ठा नहीं होगा और अनेकों प्रकार की बीमारियों से गांव वालों की रक्षा होगी।
अर्जुन पत्रकार सादात ब्लाक, के मास न्यूज, गाजीपुर