आजमगढ़ जिले के अहरौला ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सभा कोर्रा घाटमपुर की जनता का आरोप है कि वर्तमान प्रधान ने बिना कोई काम किये रुपए का भुगतान करा लिया । कई जगह का रास्ता व अन्य काम नहीं हुए फिर भी भुगतान करा लिया गया। इसी को लेकर गांव की जनता में आक्रोश है। गांव वालों का कहना है कि हम लोग सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए हैं प्रघान को बुलवाया जाए और उनसे पूछा जाए कि आप ने जो काम करवाया ही नहीं है तो फर्जी तरीके से पैसा क्यूं निकाले? और निकाला गया पैसा कहां गया ? तो प्रधान आए ही नहीं! इस बात से प्रधान के प्रति ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। गांव के लोगों का कहना है कि जो पैसा फर्ज़ी तरीके से निकाला गया है उसका कुछ प्रूफ हम लोगों के पास है
- अहरौला पत्रकार संतोष मिश्रा की रिपोर्ट
In