जनता ने लगाया भारी आरोप टूटा रोड नही किया गया मरम्मत

0
28

आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के ग्राम सभा मित्तूपुर के चौकी के सामने से 200 मीटर तक पूरी तरह टूटा हुआ है जिसमे जगह जगह पर गड्ढे हो गए है।जो बारिश से गड्ढे भर जा रहे है जिसमे आने जाने के लोगो को काफी परेशानी होती है आपको बताते चले कि यह रोड चौकी से 200 मीटर तक पूरी तरह टूट गया हैं जिसमे उच्च अधिकारी का इसी रोड से आना जाना है पर किसी का ध्यान नहीं है लोगो का कहना है कि यह रोड 2 साल से टूटा हुआ है लेकिन अभी कोई मरम्मत नहीं हुआ है

पवई पत्रकार की रिपोर्ट

In