गाजीपुर/जनपद के मरदह थाना क्षेत्र में तमंचे के बल पर ट्रक ड्राइवर को लूटने वाले लुटेरे हुए गिरफतार। आपको बताते चलें कि मरदह थाना क्षेत्र में वाराणसी-गोरखपुर राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित कछुहरा पेट्रोल पंप के पास बुधवार की देर शाम दो बाइक सवार नकाबपोश लुटेरे ने तमंचे से आतंकित कर ट्रक चालक से ₹59500 लूट लिए। वारदात को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए। ड्राइवर की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई । पीड़ित ट्रक चालक झारखंड निवासी बुध्दनाथ प्रसाद ने बताया कि, वह गोरखपुर के बड़हलगंज में कोयला उतार कर और कोयले का पैसा ₹59, 500 लेकर अकेले ही ट्रक से वाराणसी की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सामने से आए बाइक सवार युवकों ने ट्रक को रोक लिया और तमंचे से आतंकित करके पैसा लूट लिया। इसके बाद थाना अध्यक्ष दुष्यंत सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लिया और रात को ही उन्होंने एक अपराधी को पकड़ लिया। उससे पूछताछ के बाद दुसरे अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया तथा अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर