सुभाष राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सैदही के अध्यापकों के द्वारा लगाए गए आरोप को विद्यालय प्रबंधक ने किया ख़ारिज कहा आरोप लगाना गलत और निराधार है

0
743

अम्बेडकर नगर/सैदही
जनपद अम्बेडकरनगर के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के विगत जून माह से लंबित वेतन प्रक्रिया का समाधान तो हो चुका है परंतु एक विद्यालय जिसका नाम इस समय माध्यमिक शिक्षा विभाग में काफी चर्चित है सुभाष राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सैदही अंबेडकरनगर जिसके प्रबंध तंत्र के ऊपर आरोप लगाया गया है। इस विद्यालय के नियमित शिक्षक एवम शिक्षणेत्तर कर्मचारी अपने वेतन के लिए विगत 4 माह से नहीं मिलने का आरोप लगा रहे हैं। इस विद्यालय की समस्याओं को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अंबेडकरनगर के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक अंबेडकर नगर को लिखित रूप में अवगत कराया कि आपके द्वारा जारी किए गए पत्र संख्या ले स/7611-16 की तीन दिवस के भीतर वेतन भुगतान हेतु बिल प्रस्तुत करें अन्यथा की स्थिति में एकल संचालन करते हुए शिक्षकों का वेतन भुगतान कर दिया जाएगा परंतु कई दिन निकल जाने के पश्चात भी आज तक वेतन भुगतान नहीं हो सका न तो जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा एकल संचालन किया गया इसको लेकर शिक्षकों में काफी आक्रोश था। वहीं पर विद्यालय प्रबंधक का कहना है कि इस प्रकार के आरोप लगाना गलत है निराधार है। विद्यालय का अनुशासन इन लोगो को पसन्द नहीं है। इस मौके पर संघ के संरक्षक संदीप पटेल ,अटेवा जिला संयोजक रामबली त्रिशरण, महामंत्री अरविंद यादव, एससी एसटी ओबीसी शिक्षक महासभा के मंडल अध्यक्ष रविंद्र ग्रेसियस ,रामपाल पांडे महेंद्र प्रसाद मिश्र ,सुरेश चंद्र यादव, सुशील सिंह,संदीप शुक्ला,अरुण यादव ,राकेश वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, चन्दीप प्रजापति, उमेश प्रसाद ,प्रदीप राज भारती, संजय भारती ,सुरेश कुमार, कुंदन मौर्य ,हेमंत त्रिपाठी ,ओमवीर वर्मा,अरुण वर्मा,अखिलेश कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

In