केअवर अभियंता श्री अखिलेश कुमार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र मे रिचेकिंग अभीयान माननीय चेयरमैन के निर्देश पर चलाकर राजस्व वसूली कराया गया

0
89

आज़मगढ़

आज दिनांक 29/09/2022 को 33/11 केoबीo उपकेंद्र लालगंज ग्रामीण केअवर अभियंता श्री अखिलेश कुमार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र मे रिचेकिंग
अभीयान माननीय चेयरमैन के निर्देश पर चलाकर
राजस्व वसूली कराया गया रिचे किंग के दौरान 20 उपभोक्ताओं
जो बकाये पर बिच्छे दित संयोजन को जोड़कर बिना बकाया जमा किए ही विद्युत का उपभोग रहे थे कि विद्युत थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया अवर अभियंता श्री अखिलेश द्वारा उपभोक्ताओं से अपिल की गई कि अपना बकाया यथाशीघ्र जमा कराएं बकाया जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्यवाही तेज की जाएगी बकायेदारों से अपील की जाती है कि बकाया राशि कम कराने के नाम पर प्रलोभन देने वाले किसी भी ब्यक्ति से सावधान रहें बिल में त्रुटि होने पर ग्रामीण उप केंद्र पर सुबह 9:00 और 11:00 बजे के मध्य एक प्रार्थना पत्र के साथ अवर अभियंता से संपर्क करें अथवा उपखण्ड कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं री चेकिंग के दौरान कुल 2 .20लाख रूप राजस्व वसूली की गई साथ ही बकाया जमा करने हेतु उपभोक्ताओं में प्रेरित किया गया

अखिलेश कुमार
अवर अभियंता
लालगंज ग्रामीण
मो 0 9453047741

In