बारात छोड़ कर के वापस आ रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो पेड़ से टकराई

0
218

सुलतानपुर/- दोस्तपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत -अखंडनगर – दोस्तपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम गोलहंनपारा मे रात्रि में लगभग 10 बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो,”DD.03.G1232″ बुरी तरह से नियंत्रण खो बैठी और एक पेड़ से टकरा गई जिसमें किसी के भी घायल होने की सूचना नही बताई जा रही है. यह वाहन दफ्फरपुर से बारात उठाकर बारी सहजन मे बारात छोड़कर भोजनोपरांत अपने घर के लिए जा रही थी और सामने से आ रही वाहन को बचाने के चक्कर में अपना नियंत्रण खो बैठी और अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए गाड़ी का काफी नुकसान हुआ है किंतु ड्राइवर बाल-बाल बच गया

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In