जौनपुर /गौराबादशाहपुर अगर हौसला हो कुछ कर गुजरने और देश नाम रोशन करने का तो कितनी भी मुसीबत क्यों ना आए लेकिन अन्ततः कामयाबी कदम चूम लेती है l आपको बता दें कि जिले के एक होनहार लड़के ने दौड़ प्रतियोगिता जीत जिले का नाम रोशन किया है l थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र के समोधीपुर , गांव के एक गरीब मजदूर के बेटे ने यूथ गेम्स नेशनल गोल्डन कप 2022 के दौड़ प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत कर अपने माता पिता गुरुजनों एवं जिले का नाम रोशन किया है आपको बता दें कि मोहम्मद मोबीन जो कि पेंटिंग का कार्य करते हैं और अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं साथ में ही अपने बच्चों को पढ़ाते लिखाते हैं l जिसका परिणाम यह मिला कि आज उनके बेटे मोहम्मद आरिफ ने नेशनल लेवल पर दौड़ प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल लाकर उनका सर ऊंचा कर दिया।
मेडल जीतने के बाद जिलाधिकारी जौनपुर कार्यालय पर उनके स्वागत के लिए पहुंचे l
विजय चौहान ग्राम प्रधान समोधीपुर , सुनील राजभर पूर्व प्रधान तियरी , हृदय नारायण बीडीसी , संजय सोनकर ,मोहन यादव ,नौशाद ,अली मोहम्मद ,अवधेश यादव ,अजमत अली एवं उनके पिता।
सभी लोगों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया और खुशी जताते हुए कहां की हम अपने जिले के और भी बच्चों से यह निवेदन करते हैं कि अच्छे से खूब पढ़ लिख कर खेलकूद में भी आगे बढ़े और अपने जिले और देश का नाम रोशन करें।
ब्यूरो रिपोर्ट ,जौनपुर