*तेज रफ्तार बाइक पलटी चालक टकराया पेड़ से*

0
56

 

ब्लॉक पल्हना आजमगढ़

मेहनगर रोड से जाते हुए पल्हना की तरफ पवनी कल मोड पर बाइक की रफ्तार काफी तेज थी बाइक चालक उसे संतुलित ना कर पाने की वजह से ब्रेक मारने पर जाकर टकराया पेड़ से एक बड़ा हादसा होते होते बच गया लेकिन बाइक चालक के बाये सोल्डर में काफी चोटें आई हैं बाइक चालक के साथ उसके पिता भी थे उनको भी चोट आई है बाइक चालक वहीं पर गिरा पड़ा हुआ था उसके पिता उसको उठाने का प्रयास किया लेकिन उठा नहीं पाए देखते ही देखते कुछ लोग आए फिर उसे उठाकर खड़ा किया गया बाइक को देखा गया तो सारा पेट्रोल गिर चुका था और बाइक चालक अपना बाया शोल्डर पकड़ के दर्द के मारे कहर रहा था बाइक चालक के पिता ने बताया कि हम लोगों का घर सिकरोड़ा ग्राम सभा में है बाइक चालक के पिता ने बताया कि मैं इसको बोला बाइक धीरे चलाओ लेकिन यह नहीं माना बारिश होने के कारण गाड़ी मोड पे स्लिप की और जाकर पेड़ से टकरा गया

In