आजमगढ: आजमगढ के महाराजगंज थाना क्षेत्र के निवासी लालजी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए चोरी हुए ट्राली की बरामदगी और चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लालजी का आरोप है कि 29 जून 2024 को रात 12:30 बजे अज्ञात चोरों ने उनके घर के सामने से ट्राली चोरी कर ली थी।
लालजी ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना कोतवाली में दी थी और 1 मार्च 2024 को मुकदमा संख्या 0287/24 दर्ज कराया था। लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस ने न तो ट्राली बरामद की और न ही चोरों का कोई सुराग लगा।
लालजी ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि वे इस मामले में तुरंत कार्रवाई करें और चोरों को पकड़कर ट्राली बरामद कराएं।
Reporting by Dr. S.K Sharma Azamgarh.
In