रांची में सेंट्रल कोल ऑफ इंडिया के एथेलेटिक्स मैराथन दौड़ में तृतीय पदक पाने वाला छात्र हुआ सम्मानित महाविद्यालय ने माना बड़ी उपलब्धि

0
88

राहुल नगर/ पं0 रामचरित्र मिश्र ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन पड़ेला, कादीपुर- सुलतानपुर (उ0 प्र0) एम0 काॅम द्वितीयवर्ष के छात्र विनोद कुमार वर्मा स्व0श्री शिवशंकर वर्मा द्वारा झारखण्ड के रांची शहर में “सेंट्रल कोल ऑफ इंडिया” द्वारा आयोजित 10 कि0मी0 की एथलेटिक्स मैराथन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र विनोद कुमार को मेडल व नकद धनराशि भी प्राप्त हुई।,जो हमारे प्रदेश,जनपद एवं महाविद्यालय के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। छात्र विनोद कुमार वर्मा के महाविद्यालय पहुँचने पर महाविद्यालय के परम् आदरणीय प्रबंधक एवं ज्ञानगंगा के अद्वितीय प्रणेता डॉ0 श्रवण कुमार मिश्र जी तथा वाणिज्य संकाय के विभागध्यक्ष मो0 बादशाह जी ने छात्र को पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत करते हुए सम्मानित किया ।और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं सहित अपना आशीर्वाद प्रदान किया । समस्त महाविद्यालय परिवार छात्र के अतुलनीय प्रयास की भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए अत्यंत आनंदित है।

के मास न्यूज़ राहुल नगर

In