शिक्षा का मन्दिर बना अय्याशी का अड्डा, मुकदमें से बचने के लिये अध्यापक ने की नाबालिग लड़की से शादी

0
3

 

जनपद- मऊ/मधुबन के एक विषेश गाँव का जहाँ पर नाबालिग छात्रा से अध्यापक ने मुकदमा से बचने के लिए कर लिया दिखावटी मन्दिर में शादी
छात्रा पश्चाताप के आंसू रो रही है अपनी होते देख बर्बादी
आशिक मिजाज रसिक अध्यापक अब दुसरी छात्रा से लडा रहा इष्क
बिफरी छात्रा सजा दिलाने के लिए शुरु कर दी पहल
लोक लाज के डर से महीनों चुप रहने के बाद पिडित छात्रा न्याय के लिए पुलिस अधिक्षक को दिया प्रार्थना पत्र
इस घटना की अब होने लगी है चर्चा सर्वत्र,अब मिडिया के हाथ लगा अहम सबूत
खुलेगा अय्यास अध्यापक की सारी करतूत
बिबाहित छात्रा पहुंची ससुराल पति फरार*घोसी पुलिस पहुंची मौके पर हो रहा है बवाल
यह मामला मधुबन थाना क्षेत्र के एक गांव में संचालित इन्टर कालेज में मानके विपरीत नियुक्ति पर आये एक अय्यास अध्यापक की राशलीला से जुड़ा हुआ है।
सूत्रों के हवाले से खबर मिलने के बाद जांच पड़ताल के बाद जो तथ्य प्राप्त हुए है वह योगी सरकार के स्वक्ष प्रशासन को बदनाम करने के लिए अहम भुमिका निभाने वाली एक खास बिरादरी का है।बताया गया है की आजकल चर्चा में आये एक इन्टर कालेज में प्रतिनियुक्ति पर आये एक आशिक मिजाज अध्यापक ने विद्यालय की क ई छात्राओं को अपनी रासलीला का पात्र बना लिया, जब एक छात्रा का अहम टकराया तो विद्यालय के प्रधानाचार्य ने नाबालिग लड़की के परिवार पर दबाव बनाकर बिरादरी का हवाला तथा पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए कठघरा स्थित दुर्गा मन्दिर पर नाबालिग छात्रा से शादी करवा दिया। शादी के बाद छात्रा को उसके मायके छोड़कर अध्यापक फरार हो गया।सूत्रों का दावा है की अध्यापक अभी निलम्बित है लेकिन मुर्दा हो चुकी विद्यालय प्रबन्ध समिति की दुसरी दिखावटी बैठक में अध्यापक को बहाल कर दिया जायेगा।
चौकीए नहीं भाई उक्त विद्यालय में अध्यापकी पेशा को कलंकित करने वाले अभी क ई अध्यापकों का चेहरा बेनकाब होने वाला है। जैसी खबर आ रही है तथा जो सबूत हाथ लगा वह म ऊ जनपद ही नहीं उत्तर प्रदेश स्तर तक का सबसे घिनौना मामला होगा। अभी तक जो सबूत मिले हैं उसको देखने के बाद सभ्य समाज में गुरु शिष्य के सबन्ध को कलंकित शर्मशार करने वाली विचित्र घटना होगी सूत्रों से केमास न्यूज ब्यूरोचीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 × one =