बिजली के तार की चिंगारी से खेत में थ्रेशिंग के लिए रखी गेंहू की फसल जल कर हुआ राख 

0
38

गाजीपुर। जनपद के देवकली ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम सम्मनपुर मे किसानों का थ्रेशिंग के लिए रखा हुआ गेहूं  की फसल विद्युत तार से निकली चिंगारी से जलकर राख हो गया। बिजली विभाग द्वारा लगाए गए तार की स्थिति जर्जर हालत में हो गई है। गांव वालो की तरफ से तार को बदलने की शिकायत कई बार की जा चुकी है, लेकिन अभी तक तार को बदलने की कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे गांव के लोगो में बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति आक्रोश है। गांव के लोगो के अनुसार सम्मनपुर गांव में शुक्रवार कि रात 9 बजे जर्जर तार से चिंगारी निकलने से खेत में रखा गेहूं का बोझा जल कर राख हो गया। गांव के लोगो के द्वारा तत्परता दिखाते हुए आग बुझाई गई वरना आग और भी लोगो के खेतो में रखे गेहूं की फसल को अपने चपेट मे ले लेती। जिससे किसानों का बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था। सम्मनपुर गांव में रहने वाले और आस पास के गांवो के रहने वाले लोगो को जर्जर तार के पास से आने जाने में हमेशा खतरे का अंदेशा बना रहता है। लोगो ने बताया कि बार बार मांग करने के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा तार नही बदला जा रहा है। गांव के लोगो ने बिजली विभाग के उचाधिकारियो का ध्यान आकर्षित कराते हुए तत्काल तार बदलने कि मांग की है।

जय प्रकाश चन्द्रा, ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twenty + twelve =