सुबह घर से निकल युवक खड़ा हुआ बाहरी द्वार पर तभी अचानक सापँ ने काटा और लोगो ने सापँ को कुचल डाले

0
20

 

जनपद -मऊ /समोगर अरदौना आज सुबह ही जैसे ही जयराम ,47वर्षिय ने घर से बाहर निकल कर सुबह की हवा लेने निकल खड़े हुऐ बाहर उसी समय लगभग 5:35बजे एक साँप ने कहि से रेंगते हूऐ आकर फटा फट पैर में दो तीन जगह काट लिया इतने पर ही जैसे जयराम ने चिलाया तभी तुरंत मनोज मुकेश और लोगों ने फटा फट लाठी डण्डा लेकर आऐ और साँप को खोज निकाला और उसके फन को कुचल डाले और जयराम को तुरंत फातिमा हास्पिटल में भर्ती कराया गया और डाक्टरो के द्वारा ईलाज तुरंत शुरू कर दिया गया और गंभीर हालत से अब धीरे धीरे सुधार हो रहा है डॉक्टर ने कहा खतरा टल गया ईश्वर से प्रार्थना करें ,,और रिस्ते नाते के लोगों ने कैई घर तो कोई हास्पिटल पहुचे,,, केमास न्यूज ब्यूरोचीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one + 19 =