जौनपुर – खेतासराय बाजार के शाहगंज मुख्य मार्ग पर आदर्श कन्या इण्टर कॉलेज परिसर में स्थित हनुमान मन्दिर का मूर्ति के ऊपर लगा चाँदी का लगा छतरी दिनदहाड़े गायब देख पुजारी उस समय आवक हो गया जब वह शाम को मन्दिर खोलने पहुँचा। घटना की सूचना पुजारी ने व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा को दिया। घटना की लिखित सूचना पुलिस को दे दी गयी है।जानकारी के अनुसार, कस्बा के उक्त मन्दिर का नित्य की भांति सोमवार को पुजारी पण्डित सचिदानंद तिवारी ने शटर गिरा चले गए। शाम को करीब 5 बजे जब मन्दिर खोलने आएं तो मन्दिर में स्थापित हनुमान जी प्रतिमा के ऊपर लगा चाँदी की छतरी गायब था। जिसे देखकर पंडित आवक हो गए। घटना की जानकारी उन्होंने तत्काल उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा को दिया। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। मामले की लिखित सूचना पुजारी ने पुलिस को देकर दोषी के विरुद्ध कार्यवाई की मांग किया है। घटना के सम्बंध में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच-पड़ताल की जा रही है।
हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात, मूर्ति की चाँदी की छतरी हुई गायब
In







