अखंड नगर/ पुलिस चौकी बेलवाई के परिक्षेत्र में ग्राम सभा घाटमपुर के गेट के ठीक बगल में एक कपड़े की दुकान जिसका नाम नवनीत नैनसी वस्त्रालय है।जिसे आज रात को चोरों ने दुकान के पीछे से सेंधमारी करके लूट लिया। आज सुबह दुकानदार के द्वारा दुकान खोलने पर देखा गया कि समान इधर उधर विखरा पड़ा था।दुकानदार हरिशंकर राजभर से बात करने पर पता चला है। कि 35 हजार रुपये नकद, पांच कोट पैंट तथा अच्छी किस्म की 10साड़ियों को चुरा ले गए।चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सवाल यह है कि चोरी की घटना की दूरी तीन से चार किलोमीटर दूरी चौकी से है। फिर भी जरा सा पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं है। यह पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा करता है।
के मास न्यूज पत्रकार पवनेश कुमार अखंड नगर
In