हीरो एजेंसी में नायाब तरीके से चोरी

0
62

गाजीपुर। जनपद के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के चौहान मार्केट में स्थित हीरो एजेंसी में चोरों ने बास के बल्ली के सहारे छत पर चढ़कर एक कमरे में सो रहे शिवचरण चौहान और उनके परिवार को बाहर से सिटकनी से लॉक कर दिया और सीढ़ी के सहारे एजेंसी के शोरूम में घुसकर एक काउंटर को तोड़कर रु21000 नगदी लेकर फरार हो गये। अगर चोर अन्य काउंटर को तोड़ते तो और बड़ा नुक्सान होता। छत पर सो रहे शिवचरण चौहान का दरवाजा बाहर से लॉक मिला तब उन्होंने नट बोल्ट खोलकर बाहर आए और शोरूम में जाकर देखा तो काउंटर टूटा हुआ था ,और रु21000 काउंटर से गायब है। तत्काल उन्होंने एजेंसी मालिक दिनेश चौहान और दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष अशोक मिश्रा को फोन करके सूचना दी। मौके पर थानाध्यक्ष ने पहुंचकर सीसी फुटेज खंगालने की कोशिश किये, तो पता चला कि चोरी के समय बिजली न होने की वजह से सीसी कैमरा भी बंद हो गया था और चोर आसानी से चोरी करके निकल गये। शोरूम मालिक दिनेश चौहान ने बताया, कि काउंटर तोड़कर रु21000 रुपया लेकर चोर भाग गए हैं, उन्होंने इसकी तहरीर थाने पर भी दी। जिसके आधार पर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two × three =