शाहगंज (जौनपुर)- क्षेत्र के संसार पट्टी से अखंड नगर मार्ग मे इतना ज्यादा गहरा गडढा है कि आये दिन वहाँ पर दुर्घटना होती रहती है और राहगीर अगर बच बचाव कर के वाहन ना चलाये तो प्रतिदिन यहाँ पर दुर्घटना होती रहे । लेकिन यात्री बेचारे क्या करे चलना उनकि मजबूरी है कि वे बच – बच कर आते जाते है और एक बात आपको बता दे कि ये सड़क ऐसी है कि लोगों को अकबरपुर और फैजाबाद के लिए सबसे सटिक रास्ता होने के कारण लोग इस सड़क पर राहगीर ज्यादा आते जाते है और वहाँ के आसपास के लोगों और राहगीरों का कहना है कि डबल इंजन कि सरकार कहा गई जो बडे़ बडे वादे करती थी और वर्तमान में भी कर रही है क्या सरकार सिर्फ वादे करना जानती है। उसको पूरा करना नही जानती अगर वादे पूरे ना कर सके तो वादे क्यूं करती है और जनता को गुमराह क्यों करती रही है कि 2022 मे गडढा मुक्त हो जायेगा । चुनाव में किये वादों पर जनता ने विश्वास किया और अब इन्तजार कर रही है लेकिन नही लगता है कि 2022 तक गडढा मुक्त हो जायेगा । जनता के विश्वास पर डबल इंजन की सरकार पानी फेरने का कार्य कर रही हैं ।
संसार पट्टी से अखण्डनगर तक मार्ग कि सड़क में गड्ढो कि कमी नही है ,सरकार के वादे विफल नजर आये
In