चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़ कर घर में घुस कर की चोरी

0
97

सुलतानपुर/अखंड नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पसना निवासी संतोष कुमार तिवारी सुत अरुण कुमार तिवारी के घर का है। दिनांक 24/25/02/24 की रात गिरोह बंद चोरों द्वारा घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर में घुस कर घर में रखे सोने चांदी के आभूषण नगदी आलमारी बॉक्स तथा तिजोरी को तोड़कर निकाल ले गए तथा घर के तीन बॉक्स घर के बाहर ले जाकर समान निकाल कर बक्सो को फेंक दिए थे। जानकारी के मुताबिक अब तक की 50 हजार नगद तथा आभूषण जिसमें चांदी के आभूषण मे पैर का छागल, कमरकर्धनी दो जोडी, सोने की चैन, कान का झुमका, दो जोडी हार सेट, कान का झाला , कान का कुंडल, सोने की अंगूठी जेंस, नाथियां, मं।थ बेदी , दो जोडी पायल, मंगल सूत्र जिसकी कीमत लगभग आठ लाख होती है। सुबह 4 बजे जागने पर चोरी की जानकारी परिजनों को हुई, तत्पश्चात चिल्लाने पर पास पडोस के लोग मौके पर पहुंचे। डायल 112 पुलिस को सूचना दे कर पूरी वारदात की जानकारी दी गई। मौके पर मौजूद घर के सभी सदस्य और गांव के लोग थे।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 + 16 =