विद्यालय की सीमेंट चादर की छत तोड़ कर चोरों ने चुराया एमडीएम का राशन

0
69

सुल्तानपुर/शिक्षा क्षेत्र अखंड नगर सुल्तानपुर के ग्राम पंचायत हरपुर में बीती रात चोरों ने दो विद्यालय को निशाना बनाया। एक प्राथमिक विद्यालय हरपुर शिक्षा क्षेत्र अखंड नगर तथा दूसरा आजाद पूर्व लघु माध्यमिक विद्यालय हरपुर शिक्षा क्षेत्र अखंड नगर सुल्तानपुर है।इन दोनों विद्यालय में बीती रात चोरों ने चोरी कर एमडीएम का राशन उठा ले गए। चोरों ने प्राथमिक विद्यालय हरपुर का ताला तोड़ दिया तथा आजाद पूर्व लघु माध्यमिक विद्यालय हरपुर का सीमेंट चादर से बनी छत तोड़ कर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया। प्राथमिक विद्यालय हरपुर के प्रधानाध्यापक विजय प्रताप यादव तथा आजाद पूर्व लघु माध्यमिक विद्यालय हरपुर के प्रधानाध्यापक हरिश्चंद्र पांडे ने बताया कि हमने चौकी प्रभारी बेलवाई थाना अखंड नगर सुल्तानपुर को प्राथिमकी दर्ज कराई है।किंतु प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। उपरोक्त प्रधानाध्यापकों का कहना है कि हमारे यहां तीन बार चोरियां हो चुकी है किंतु प्रशासन कोई ध्यान नहीं देता जिससे चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। मौके पर ग्राम पंचायत हरपुर के ग्राम प्रधान हरीनाथ कन्नौजिया भी मौजूद रहे तथा दोनों विद्यालयों का निरीक्षण भी किया।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

six + 12 =