नए साल पर ठंड का फायदा उठाते दिखे चोर रात में पंखा मोटर स्टार्टरपाईप लेकर हुुुए गयाब

0
350

खुटहन  ( जौनपुर)

खुटहन थाना क्षेत्र के बड़नपुर गांव में चोरी का मामला सामने आया आपको बता दें कि बडनपुर गांव निवासी मनोज कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय रामआसरे सिंह ने थाना प्रभारी निरीक्षक के.के चौबे को तहरीर देते हुए बताया कि बीती रात चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए पंपिंग सेट के मकान से सिंचाई करने वाला मोटर, पंखा, पाइप, स्टार्टर उठा ले गए इधर-उधर बहुत खोजा लेकिन कुछ अता पता नही चला चोरी का अंदेशा होते ही यूपी 112 को बुलाया जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की लेकिन कोई सुराग नही मिला। बताते चलें कि ये वही पत्रकार मनोज कुमार सिंह है जिनके घर पूर्व में 28 फरवरी 2020 में क्षेत्र की सबसे बड़ी चोरी हुई थी। जिसमें 12 लाख से अधिक की नगदी और कैश चोरी हुई थी। जिसका आज तक कोई पता नहीं चल सका है, और आज फिर दुबारा चोरी हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

 

In