भुजाडी/गाजीपुर जिला के भांवरकोल थाना पुलिस ने ग्राम भुजाड़ी गोमदी नदी पुलिया पर अवैध पिस्टल, तमंचा, व कारतूस के साथ तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। आपको बताते चलें कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर के पर्यवेक्षण मे थाना खानपुर पुलिस द्वारा रात्रि गश्त व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन व तलाश वाँछित/वारण्टी व देखभाल क्षेत्र में मामूर होकर ग्राम भुजाड़ी गोमदी नदी पुलिया पर आने जाने वाले व्यक्तियों की सघन तलाशी के दौरान आकाश पुत्र जोखन राम ग्राम चन्दवक थाना चन्दवक जनपद जौनपुर, करन कुमार उर्फ निक्की पुत्र मुन्ना राम ग्राम हाजीपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, व लक्ष्मण कुमार उर्फ बाबू पुत्र विजेन्द्र कुमार ग्राम फुलवरिया थाना कैण्ट जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के पास से एक अवैध पिस्टल .32 बोर, 02 कारतूस.32 बोर, एक तमंचा 315 बोर एक कारतूस 315 बोर व दो चोरी की मो0सा0 UP65Z7040 स्पलेण्डर प्लस व एचएफ डीलक्स बरामद किया गया। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 001/23 व मु0अ0सं0 002/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 003/23 धारा 41/411/419/420 आईपीसी थाना खानपुर जनपद गाजीपुर पंजीकृत किया गया है ।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर