बाइक चोरी करने वाले तीन चोरों को चोरी की गयी बाइक के साथ किया गिरफ्तार

0
237

भुड़कुड़ा/गाजीपुर जिला के भुड़कुड़ा थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले तीन चोरों को चोरी की गयी बाइक के साथ किया गिरफ्तार। आपको बताते चलें कि क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा के सफल नेतृत्व मे SI रामाश्रय यादव मय फोर्स के दिनांक 19.09.2022 समय 19.35 बजे भुड़कुड़ा डिग्री कालेज के पास से अजय कुमार पुत्र कोमल राम निवासी ग्राम रामबन थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर, सोनू कुमार पुत्र हरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम हंसराजपुर खरिहानी थाना तरवाँ जनपद आजमगढ़ व बाल अपचारी निवासी ग्राम भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर को मु0अ0सं0 148/2022 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित चोरी की मोटर साईकिल UP 61 Z 0335 HF DELUXE के साथ गिरफ्तार कर थाना भुड़कुड़ा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In