निजामाबाद/आजमगढ़। तहसील निजामाबाद के अन्तर्गत आने वाले डॉ0 अम्बेडकर पुस्तकालय निजामाबाद में मुख्य अतिथि एवं मण्डल कोऑर्डिनेटर ओंकार शास्त्री की अध्यक्षता में बसपा की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में 9 अक्टूबर को होने वाली महारैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए रणनीति बनी। यह रैली लखनऊ में स्थित कांशीराम स्मारक स्थल पर बामसेफ, डी एस- 4 एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम की 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित होगी। इस रैली को सफल बनाने के लिए सभी सेक्टर अध्यक्ष व बूथ लेवल के कार्यकर्ता अपने साथ दो नये लोगों को साथ लेकर जाने का लक्ष्य निर्धारित हुआ। इस अवसर पर बसपा के अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ रामजनम मौर्या, जगदीश, हंसराज, कमलेश, अनिल आदि लोग उपस्थित थे।
संजय कुमार तहसील ब्यूरो निजामाबाद की रिपोर्ट
In