सुल्तानपुर
सुल्तानपुर जिले के विकास खंड अखंड नगर अंतर्गत विलवाई से हलिया पुर हाइवे मार्ग पर बने गेट ग्राम सभा मीरपुर प्रतापपुर के प्रतापपुर पूर्वे में आज पी.डब्लू.डी रोड,जो मेन गेट से दलित बस्ती तक, जल जमाव होने के कारण आवागमन बहुत बाधित रहता था। लेकिन आज ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राज कुमार राजभर जी अपने व्यक्ति गत खर्च के द्वारा इस सड़क पर राविश और ईंट गिराकर रास्ते को अपने स्तर से ठीक करने की कोशिश किया| इस रोड को ले कर गाँव की महिलाओं के साथ साथ बड़े बुजुर्गों ने मा.विधायक राजेश गौतम कादीपुर, तथा मा.सांसद श्री मती मेनका गांधी सुलतानपुर को इस समस्या से अवगत कराया गया था|लेकिन कोई संतोषजनक उम्मीद नहीं मिला मिला | इस रोड की समस्या को कई बार न्यूज़ पेपर में भी निकाला गया| बारिश के दिनों में बच्चों को घर से निकलते ही जल जमाव और कीचड़ का सामना करना पड़ता है स्कूल, कालेज आने जाने में बहुत मुश्किल हो जाता हैयहां तक कई बार ग्रामीण और स्कूल जानें वाले बच्चे जलजमाव में फस कर गिर गए थे कई लोगों को चोटें भी आईं। अगर इस तरह से सांसद, विधायक लोगों की समस्या का निराकरण नहीं करेंगे तो कौन करेगा। एक तरफ देश और प्रदेश की भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर कार्य करने वाला एजेंडा हवा हवाई ही रह जायेगा।