मेहनगर यूनियन बैंक में खुलेआम रिश्वतखोरी के चक्कर में UIDIA की उड़ाई जा रही हैं धज्जिया

0
63

 

तहसील मेहनगर आजमगढ़

मेहनगर यूनियन बैंक में आधार कार्ड संशोधन के नाम पर खुलेआम मनमानी ढंग से पैसा ऐठ रहे हैं 0से 5 वर्ष तक के बच्चों का फ्री में आधार कार्ड बनाया जाता है बायोमैट्रिक अपडेट का ₹100 मोबाइल नंबर लिंक का ₹50 ऐसा बैनर लिखकर टांगे हुए हैं हाथी के दांत दिखाने के और खाने के और आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने का 200 से 300 बायोमैट्रिक अपडेट का 300 से 400 0से 5 वर्ष तक के बच्चों का जो फ्री में आधार कार्ड बनता है उसका चार्ज 200 से 300 ले रहे हैं ये लोग कालाबाजारी के इस मंजर में राजस्व विभाग व स्वास्थ्य विभाग को पीछे छोड़ दिए हैं क्योंकि राजस्व विभाग जिस जाति निवास को बनाने में 7से 15 दिन का समय लेता है यह लोग पैसा कमाने के चक्कर में कुछ पल में ही बना दे रहे हैं जिसके पास जाति निवास नहीं है उसका अधिक से अधिक पैसा लेकर तुरंत बना दे रहे हैं जिस किसी के पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है उसका भी ₹500 रखकर आधार कार्ड बना दे रहे हैं आज यह नौबत है कि इन दिक्कतों को देखते हुए मेहनगर में आधार कार्ड संशोधन न्यू आधार कार्ड बनवाने के लिए लग रही है लंबी लाइन वह भी इतनी लंबी लाइन कि आज आधार कार्ड जमा किया गया है तो कल नंबर उसका आएगा या परसों कुछ कहा नहीं जा सकता इससे तो यही लग रहा है कि राजस्व विभाग व स्वास्थ्य विभाग इनकी जेब में है यह लोग इतना ही नहीं UIDIA के नियमों की उड़ा रहे हैं धज्जिया

In