कादीपुर पटेल चौक के पास रोडवेज बस स्टैंड के बगल बना शौचालय हुआ बंद महिलाओं को हो रही समस्या

0
85

कादीपुर/सुलतानपुर जिले के कादीपुर तहसील के अंतर्गत पटेल चौक के पास रोडवेज परिसर में बने शौचालय पर लगभग 20 दिनों से ताला लगा हुआ है। जब कि यह नगर पंचायत कादीपुर के पटेल चौक के पास बस स्टेशन परिसर के बगल में यूपी नेडा द्वारा संचालित सार्वजनिक शौचालय बना हुआ है। यह ताला नगर पंचायत अध्यक्ष कादीपुर के द्वारा लगाया गया है। जिससे यात्रियों में विशेष कर महिलाओं के लिए शौचालय हेतु काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सार्वजनिक शौचालय हेतु कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं बनाई गई है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी महिला आरक्षण का बिल पास किया गया है ।इस जिले की सांसद माननीय मेनका गांधी भी एक महिला हैं। और जिला अधिकारी जसप्रीत कौर भी एक महिला हैं। इधर जनप्रतिनिधियों द्वारा महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं।

 

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर

In