तीन अधिकारियों का गैर जिले में हुआ स्थानांतरण

0
76

आजमगढ़: शासन का तबादला एक्सप्रेस पूरी रफ्तार से चल रहा है। इस बीच जिले में कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी बदल गए। एक नजर देखा जाए तो जिले को तीन नए एसडीएम व आठ नायब तहसीलदार मिले हैं। वहीं पीडी, डीडीओ और डीसी एनआरएलएम का भी तबादला हो गया है। जानकारी मुताबिक जिले को तीन नए एसडीएम और आठ नायब तहसीलदार मिले हैं। जिला मुख्यालय पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद डीएम विशाल भारद्वाज ने इनकी तहसीलवार तैनाती सुनिश्चित कर दी है। एसडीएम (न्यायिक) सगड़ी अभय कुमार सिंह की तैनाती एसडीएम (न्यायिक) सदर के पद पर हुई है, जबकि नवागत एसडीएम संतराज एसडीएम (न्यायिक) सगड़ी, एसडीएम (न्यायिक) लालगंज विमल कुमार दूबे अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम पर तैनात किए गए हैं। नवागत एसडीएम नरेंद्र कुमार गंगवार एसडीएम (न्यायिक) लालगंज और कुंदन राजकपूर को एसडीएम (न्यायिक) फूलपुर की जिम्मेदारी दी गई है। उधर, आठ नए नायब तहसीलदारों में कुमारी वंदना वर्मा और नीरज कुमार त्रिपाठी तहसील सदर, रामजीत व माधवेंद्र प्रताप सिंह तहसील सगड़ी, शिवशंकर पटेल तहसील बूढ़नपुर, आदर्श सिंह तहसील निजामाबाद, वीरेंद्र कुमार तहसील मार्टीनगंज और हरिशंकर दूबे तहसील लालगंज में तैनात किए गए हैं। स्थानांतरण प्रक्रिया के बीच तीन अधिकारियों का गैर जिले में स्थानांतरण हुआ है। वहीं जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय का स्थानांतरण इसी पद पर देवरिया, जबकि इनके स्थान पर उपायुक्त स्वत: रोजगार बहराइच की तैनाती की गई है। परियोजना निदेशक डीआरडीए केके सिंह का स्थानांतरण इसी पद पर कानपुर हुआ है। वहीं, उपायुक्त स्वत: रोजगार मिथिलेश तिवारी का तबादला इसी पद पर महोबा जिले के लिए किया गया है।

क्राइम ब्यूरो मनोज बौद्ध की रिपोर्ट

In