सिपाह थाने पास रखे ट्रांसफार्मर में अचानक विस्फोट के साथ लगी आग , जान बचाने को भागे राहगीर और सब्जी वाले

0
94

जौनपुर:-जिले के थाना सिपाह स्थित ट्रांसफार्मर में दोपहर करीब 3:24 (बजे) पर अचानक आग लग गई l जिसके कारण सब्जी वाले अपनी जान बचाने को इधर उधर भागने लगे l

आपको बता दें कि जिले के सिपाह थाने के पास रखें ट्रांसफार्मर में अचानक विस्फोट के साथ आग लग गई जिसमें ट्रांसफार्मर के पास गुजर राहगीरों एवं सब्जी वाला हुए विस्फोट से अपनी जान बचाने के लिए दूर भागने लगे सर्ट सर्किट के कारण कुछ ही देर में ट्रांसफार्मर में आग लग गई और ट्रांसफार्मर धू धू कर जलने लगा जिससे आसमान में चारो तरफ अले धुआ फैल गया l
आग को लगातार बढ़ते देख आस पास के लोगों ने पानी और धूल फेक कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक ट्रांसफार्मर में लगे सभी केवल जल चुके थे l अफरा तफरी में सब्जी वाले ने अपने दुकान कि पल्ली और बास को उखड़ा और मिल कर आग पर पानी फेक काबू पाया l लेकिन सिपाह थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित पचहटिया दमकल केंद्र से दमकल को आने से पहले ही आग पर लोगो ने काबू पा लिया l

ब्यूरो रिपोर्ट,जौनपुर

In