प्राइमरी विद्यालय बसही मे किया गया वृक्षारोपण वृक्ष के बिना जीवन संभव नहीं

0
146

आजमगढ़ ठेकमा

आजमगढ़ ठेकमा भाजपा आई टी प्रभारी विकास गिरी के नेतृत्व मे अपनी ग्राम सभा दरियापुर बसही मे वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया ।आईटी प्रभारी ने कहा कि- वृक्ष के बिना जीवन संभव नहीं है ,बढ़ते प्रदूषण को निमंत्रण कर मानव जीवन को सफल बनाने के लिए वृक्षारोपण को आवश्यक बताया । जिस तरह जीवन को चलाने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है, उसकी सुचारू व्यवस्था धरती को दी हुई यह सौगात ही हमारे जीवन को मिलती है । उस धरा को सुरक्षित रखते हुए उसके दामन पर हरा भरा वातावरण बनाने का काम हमें मानवता के नाते करना है ,इसके लिए धरती पर हमें पेड़ लगाकर उसकी सुरक्षा और संरक्षण का संकल्प भी लेना होगा । पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में वृक्षारोपण बेहद जरूरी है। भाजपा आई टी प्रभारी विकास गिरी, प्रधानाचार्य रिजवान अहमद मंडल महामंत्री राकेश मिश्रा, बूथ अध्यक्ष राजदेव पांडे डॉक्टर सैफ आजमी ,नागेंद्र मिश्रा, Dr संदीप यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

पत्रकार गोसाई की बाजार

In