पूर्व प्रधान झिनकू राम शर्मा की चौदह वीं पूर्ण तिथि पर किया गया श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन

0
146

सुल्तानपुर/

ब्लॉक खंड नगर के अंतर्गत ग्राम सभा खानपुर पिलाई स्थान (देवनगर) के पूर्व प्रधान झिनकू राम शर्मा की चौदहवीं पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्ति ग्रामसभा निवासी एवं अगल-बगल के गांव के लोग कार्यक्रम में भाग लिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता राम मूरत वर्मा ने किया ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वक्ताओं की कड़ी में जिन लोगों ने अपने विचार दिए ।रामसूरत प्रजापति प्रदेश सचिव सपा, डॉक्टर अंगद चौधरी बीजेपी , बासुदेव यादव पूर्व प्रमुख सीनियर अधिवक्ता रामकृपाल मौर्य, मंत्री कुमार, निर्मल बौद्ध,अच्छेलाल मौर्य रामधारी राजभर , राजाराम दुबे ( शास्त्री) तथा सभा का कुशल संचालन पूर्व प्रमुख प्रेमचंद भारती ने किया ।शर्मा जी के परिवार से उनके बड़े भाई रामफेर शर्मा तथा छोटे भाई शिव शंकर फौजी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला पुरुष का अभिवादन करते हुए धन्यवाद दीया । औरआह्वान किया कि आप सभी लोग इसी प्रकार से इस कार्यक्रम में शरीक होते रहे और हमारे मनोबल को बढ़ाते रहें हम आपका सदैव आभारी रहेंगे। इस कार्यक्रम को शर्मा जी के परिवार के जिन लोगों ने अपनी मेहनत और लगन से इस कार्यक्रम को बखूबी ढंग से संचालित कराया । उनमें विशेषकर पूर्व प्रधान प्रत्याशी सरवन शर्मा ने तथा उनके बड़े भाई (बी एस एफ) संदीप शर्मा, प्रमोद शर्मा, तथा तमाम नात रिश्तेदार का योगदान रहा। इस कार्यक्रम में उनके सगे संबंधी उनकी बेटियां कार्यक्रम में शरीक होकर उनके आदर्शों पर चलकर उनके नाम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिए।

के मास न्यूज ब्यूरो सुल्तानपुर

In