घने कोहरे में कम दिखने से पलटी ट्क

0
41

अखंड नगर/सुरहुर पुर चौराहे के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसका नं यू.पी 50 ए.टी 2351जो शाहगंज से मालीपुर जा रही थी।घने कोहरे के कारण ड्राइवर को कम दिखाई दे रहा था जिससे ड्राइवर ने ट्रक को साइड में लगाना चाहा, लेकिन ट्रक के टायर अचानक सड़क से नीचे आ गया। जिससे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक पलट गई।लोगों के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार एक नाई की दुकान थी जो साफ साफ बच गई तथा उसी के बगल एक अंडे की दुकान थी, जो ट्रक के चपेट आ गई। जिससे दुकान पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गईइस दुर्घटना में सामान का नुकसान हुआ है। लेकिन किसी की जान माल का कोई खतरा नहीं हुआ जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

के मास न्यूज पत्रकार पवनेश कुमार अखंड नगर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

19 + 10 =