आजमगढ़/लालगंज तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेला कलिचपुर उर्फ किशनपुर बस्ती में महेंद्र के घर बीती रात लगभग 12:00 बजे अज्ञात कारणों से मंडई में आग लग गई और वहां जब तक परिवार के लोग व ग्रामीण पहुंच पाते तब तक मंडई मे दो मवेशी भी जलकर बुरी तरह झुलस गए थे किसी तरह से ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया और सुबह सूचना के बाद पशु डॉक्टर व क्षेत्रीय लेखपाल अरविंद यादव और पुलिस पहुंच गए व उच्च अधिकारी के साथ कई लोग मौके पर उपस्थित रहे और उच्च अधिकारी द्वारा आश्वासन मिला कि सरकार से पूरी कोशिश रहेगी कि पीड़ित परिवार को मदद मिले ।
In