जमीनी विवाद में हुई मारपीट में दो लोग घायल

0
84

गारोपुर-अम्बेडकरनगर- जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गारोपुर निवासी हरीराम व राजधारी के बीच जमीनी विवाद चला आ रहा है। पीड़ित के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर विपक्षी 03 अक्टूबर 2021 की सुबह 8 बजे राज धारी, पलकधारी पुत्र जयराज अजय पुत्र जमुना विशाल पुत्र अयोध्या निवासी गारोपुर थाना जैतपुर ने गाली गलौज दे रहे थे कि उनको मना करने पर लाठी डंडे से मारने पीटने लगे जिसका शोर सुनकर पत्नी शशिकला व पुत्री तथा पुत्र सौरभ बीच बचाब में आये तो उनको भी लोग मारने पीटने लगे जिससे शशिकला के होंठ कट गए व पुत्री के एक दांत टूट गए।तथा पुत्र को भी चोटें आईं।जिसकी तहरीर जैतपुर पुलिस को दी गयी । पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पीड़ित को मेडिकल हेतु भेज दिया है।

In