चलो गांव की ओर अभियान के तहत बसपा का जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित

0
2

ब्यूरो रिपोर्ट – हीरा मणि गौतम 

जौनपुर-  366 सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में “चलो गांव की ओर जन जागरूक अभियान” के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर लपरी में किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत पार्टी कैडर द्वारा घर-घर जाकर लोगों को एकत्रित किया गया और बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीया बहन कुमारी मायावती जी के दिशा-निर्देशों पर आधारित विचारों से जनता को अवगत कराया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री भीम राजभर रहे। उन्होंने अपने संबोधन में बसपा शासनकाल में किए गए ऐतिहासिक कार्यों की चर्चा करते हुए विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिन राजनीतिक दलों ने 68 वर्षों तक सत्ता में रहकर कोई ठोस कार्य नहीं किया, वह कार्य बसपा ने अपने सीमित कार्यकाल में कर दिखाया।

आज की सरकारें बसपा सरकार की योजनाओं का केवल नाम बदलकर उन्हें अपने नाम से चला रही हैं, चाहे वह जिलों के नाम परिवर्तन का मामला हो या जनकल्याणकारी योजनाएं।

उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनाव की ओर संकेत करते हुए मान्यवर कांशीराम साहब के नारे “वोट हमारा, राज तुम्हारा नहीं चलेगा” को दोहराया और बहन मायावती जी को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में वाराणसी मंडल प्रभारी सोमनाथ चौधरी, जिला अध्यक्ष संग्राम भारती, जिला सचिव चंद्रेज भारती सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें