अज्ञात बदमाशो ने चैन छिनैती का विरोध करने पर मारी गोली

0
176

 

कादीपुर/सुल्तानपुर

जिले के थाना दोस्तपुर के अन्तर्गत तीन अज्ञात बदमाशों ने चैन छीनने का विरोध करने पर युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना कैथी जलालपुर की है जहां पर एक युवक अपने बाईक से दो औरतों के साथ जा रह था। जिसका कि तीन अज्ञात बदमाशों ने जो कि अपाची बाइक पर सवार थे युवक को रोक कर महिलाओं का चैन छीनना चाहा। युवक ने उसका विरोध किया। जिससे बदमाशों ने बाइक सवार के पैर में गोली मार दिया।। बाइक सवार युवक विपिन यादव पुत्र प्रदीप यादव ग्राम बहोरापुर का निवासी है।घायल विपिन यादव को गम्भीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोस्तपुर में लाया गया ।जिससे यहां के डॉक्टरों ने रिफर कर दिया। दोस्तपुर थाने की पुलिस छान बीन में जुटी

In