दो गांवों के सरहद पर अज्ञात मिली स्पलेंडर बाइक

0
184

 

सराय ख्वाजा (जौनपुर)

थाना सराय ख्वाजा अंतर्गत 2 गांव की सरहद के पास अज्ञात बाइक पाई गई जिसकी सूचना वहां पर पशुओं को चरा रहे चरवाहों ने पुलिस को दी
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि थाना सराय ख्वाजा अंतर्गत ग्राम सभा मेहरावा और लपरी कि सरहद के पास अज्ञात खड़ी हीरो होंडा स्प्लेंडर पाई गई इसकी सूचना चरवाहों ने पुलिस को दी
चरवाहों का कहना है कि बगल के गांव के लोगों से पूछने पर पता चला कि यह गाड़ी प्रातः काल सुबह 4:00 बजे से लेकर (शाम 05बजे तक)अब तक यहां पर खड़ी है जिसमें गाड़ी का आगे और पीछे का नंबर प्लेट नहीं है और गाड़ी की स्थिति भी ज्यादा अच्छी नहीं है मौके पर पहुंचे चरवाहों ने जानकारी मिलते ही नजदीकी थाना सराय ख्वाजा को सूचित किया ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर गाड़ी को कब्जे में कर थाने ले गई l

In