अज्ञात चोरों ने लाखों का सामान किया पार पीड़ित ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

0
230

जैतपुर/ अंबेडकरनगर

जैतपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बिछैला निवासी राजन पांडे पुत्र रामदत्त पांडे ने बताया कि चैनपुर चौराहे पर कृष्णा डीजे एवं साउंड सर्विस की दुकान किया है। कल 5 फ़रवरी 2024 को दुकान का सारा सामान अंदर रखकर शटर गिरकर उसमें ताला लगाकर शाम करीब 6:00 बजे दुकान से घर चला गया रात करीब 12:00 बजे के आसपास कुछ अज्ञात व्यक्ति ने आकर दुकान में लगा ताला काटकर /तोड़कर दुकान में रखा 2000 वाट की एक मशीन 500 वाट की एक मशीन तथा ढाई सौ वाट की एक मशीन 6 चैनल मिक्सर, 4 बेस लाइट चोरी कर ले गए जिसकी कीमत लगभग ₹100000 है सुबह जब अपनी दुकान पर आया तो देखा की दुकान का ताला नहीं है अंदर जाकर देखा तो अंदर रखा सामान उपरोक्त गायब था जिसकी शिकायत लिखित रूप में जैतपुर थाने में की गई है। उन्होने बताया कि सामने लगन होने से कई लोगों का सट्टा बुक किया गया है। जगह जगह शादी, रामायण सहित धार्मिक कार्यक्रम करने के लिए बुक किया गया है । अब पीड़ित काफ़ी परेशान हैं।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

16 − one =