उषा सिंह ने मिडिया के सामने अपना दुःख बयान किया

0
70

गाजीपुर/जनपद के सदर तहसील अंतर्गत गौड़ा (फुल्लनपुर क्रासिंग) की रहने वाली स्वर्गीय कमलेश सिंह की पत्नी उषा सिंह ने मिडिया के सामने अपना दुःख बयान किया। आपको बताते चलें कि उषा सिंह ने मिडिया के सामने अपना दुःख बया करते हुए शासन और प्रशासन पर यह आरोप लगाया कि सरकार कुछ दबंग लोगों के दबाव में आकर मेरे मकान को गिराने का काम किया गया। मकान गिराने से पहले मैं कई बार तहसील में गई और लेखपाल, कानूनगो व अधिकारियों से निवेदन किया कि फुल्लनपुर क्रॉसिंग के पास मेरी जमीन 46 बिस्सा है। जिसको आप लोग नाप ले और अगर उससे ज्यादा जमीन होती है, तो आप उसे लें लेवें, हमें कोई एतराज नहीं होगा। लेकिन मेरी कोई भी नहीं सुना, क्योंकि उनके ऊपर दबंग लोगों का दबाव था। मेरे मकान को डीएम आर्यका अखौरी के आदेश से ध्वस्त कर दिया गया। जो कि मेरे पति के गुजरने के बाद मेरे जीविकापार्जन का साधन था। क्योंकि इस मकान में वाणिज्य कर का ऑफिस, बैंक व कुछ दुकानें चलती थी। जिसके किराए से मैं अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करती थी। मैंने मकान पर लोन लिया था, जिससे मैं अपनी बेटी की शादी व अपने परिवार का भरण पोषण कर सकूं। लेकिन अब मेरे पास और कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है। जिससे मैं अपना जीवन व अपनी बच्ची की शादी कर सकूं।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज , गाजीपुर

In