उत्तर प्रदेश/लम्बे समय के बाद बच्चे पहुचेंगे स्कूल -मुख्य सचिव ने दी जानकारी

0
100

कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय से बंद पड़े उत्तर प्रदेश के स्कूलों में फिर से सोमवार को बच्चों का शोरगुल गूंजेगा, स्कूलो में घंटी बजेगी और कक्षाएं लगेंगी. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में कोरोना के घटते मामलों के बीच एक बार फिर से स्कूलों को सोमवार, 14 फरवरी से खोलने का आदेश जारी किया है. स्कूलों में कोविड-19 के सभी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा और छात्रों-शिक्षकों सहित स्कूल के सभी स्टाफ्स को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने यह जानकारी दी है.स्कूलों को खोलने से पहले काफी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. सरकार के आदेश के मुताबिक ऑनलाइन क्लासेज भी चलती रहेंगी. स्कूल आनेवाले सभी छात्रों को फेसमास्क पहनकर ही स्कूल आना होगा और इसके साथ ही स्कूल परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा.

In