उत्तर प्रदेश/ उपजिलाधिकारी ने फीता काट के–मास जिला कार्यालय का किया उद्घाटन

0
20

उत्तर प्रदेश में एक और रिपोर्टिंग कार्यालय का किया गया उद्घाटन| यह उद्घाटन आजमगढ़ सदर उपजिलाधिकारी ज्ञानचन्द गुप्ता जी के द्वारा किया गया|

उद्घाटन में केन्द्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन के सदस्यो ने काफी चढ़बढ़कर हिस्सा लिया|
दरअसल हिन्दी दैनिक पेपर के–मास न्यूज के प्रधान संपादक संदीप गौतम के निर्देशन में उत्तर प्रदेश के हर जिले पर एक जिला कार्यालय के स्थापित करने लक्ष्य दिया गया है| उसी क्रम में आजमगढ़ जिले के हाफिजपुर चौराहे के कुछ ही दूर पर जिला रिपोर्टिंग कार्यालय का उद्घाटन किया गया है| इस उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजमगढ़ उपजिलाधिकारी सदर श्रद्धेय ज्ञानचंद गुप्ता और विशिष्ट अतिथि हिन्दी दैनिक पेपर केमास न्यूज के संपादक इंजीनियर लक्ष्मीकान्त कौशल के साथ केन्द्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन के आजमगढ़ मंडल महासचिव सुरजीत सिंह,मंडल सचिव सुबोध गौतम,वारणसी मंडल युवाध्यक्ष एडवोकेट परमानंद जैसल ,जौनपुर जिलाध्यक्ष हीरालाल गौतम,जौनपुर जिला–उपाध्यक्ष राधेश्याम गौतम,जौनपुर जिला मीडिया प्रभारी वासुदेव भारद्वाज, अमन क्लीनिक के फाउंडर डा. कैलाशनाथ, आजमगढ़ सदस्य संतलाल, सुल्तानपुर ब्यूरोचीफ मंत्रीकुमार, जौनपुर ब्यूरोचीफ हीरामणि गौतम,अम्बेडकरनगर ब्यूरोचीफ इसरार अहमद,
मऊ ब्यूरोचीफ धरमेन्द्र कुमार,संवाददाता कैलाशचंद, संवाददाता वशिष्ठराज,पत्रकार अमर राजभर, आइडियल जर्नलिस्ट एशोसिएसन राष्ट्रीय महासचिव संजय पाण्येय, दैनिक जागरण प्रतिनिध और आइडियल जर्नलिस्ट एशोसिएशन के प्रदेश प्रभारी विवेकान्द पाण्डेय, अजय अनन्त चौधरी संपादक बहुजन24 न्यूज के उप–सम्पादक, सत्यवान समाचार के संपादक प्रशान्त यादव, DRS न्यूज अनिल यादव, डा.राकेश,चन्द्रेश कुमार सत्यवान समाचार के साथ आजमगढ़ टीम के लोग उपस्थित रहे|

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

20 − five =