उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत क्या ऐसे भी बनता है रोड।

0
94

उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत क्या ऐसे भी बनता है रोड प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत जो रोड बनता है उसमें पत्थर और भस्सी की दो परत डालने के बाद जब सड़क को पक्का बनाने का कार्य किया जाता है तो कोलतार से सनी गिट्टी डाली जाती है और वो गिट्टी इस प्रकार डाली जाती है जो कंही कंही नीचे दबा सफेद पत्थर आसमान देखने लगता है। ये सुनकर आश्चर्य होने की कोई बात नहीं है चूंकि ऐसा ही कुछ कार्य प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत देखने को मिल रहा है। आजमगढ़ जिले के फूलपुर ब्लॉक के अंतर्गत गद्दोपुर बाजार से बूढ़ापुर, ईशापुर, रसूलाबाद होते हुए सदरुद्दीनपुर बाजार को गए रोड पर हो रहा कार्य किसी के गले नहीं उतर रहा, बनते रोड के विषय में तरह तरह की बात ग्रामीणों द्वारा की जा रही हैं। बातें हो भी ना तो क्यों, सड़क के बगल मिट्टी का कार्य हुआ उसके बाद पूर्व में लगे कोलतार से जकड़ीं गिट्टी उखाड़ी गयी दो परत सफेद गिट्टी बिछाई गयी, अब सड़क को पूर्ण करने के लिए अंतिम तारकोल से लगी गिट्टी बिछाई जा रही है लेकिन गिट्टी पूरी तरह सही से नहीं बिछाया जा रहा है। तरकोल से सजी गिट्टी की पहली परत बिछाई जा रही है ये परत पूरी तरह से उखड़ रही है यदि इसपर दूसरी परत बिछी तो उसका उखडना तय है। सड़क की गुडवत्ता पर बहुत प्रश्न लोगों के द्वारा किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक कुछ दूरी तक दूसरी परत भी बिछाई गयी है लेकिन सही नहीं है।

In