आजमगढ़ मेहनगर पुलिस ने राहगीरों से लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मुठभेड़ में लूटेरे के दाहिने पैर में गोली लगी है। जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा 315 बोर, कारतूस व लूट के मंगलसूत्र व चेन बरामद किया है।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि देर रात थानाध्यक्ष मेहनगर बसंतलाल को सूत्रों के द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि मेहनगर रोड पर राजघाट पुल के पास दो शातिर किस्म के बदमाश बैठे हुए हैं तथा रात में किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस फोर्स के साथ राजघाट पुल के पास मोहम्मदपुर नियामतपुर गेट के करीब पहुंच कर देखा कि दो व्यक्ति पत्थर की बेंच पर बैठे हुए हैं। पुलिस टीम को आते देखकर दोनों बदमाश मोटरसाइकिल से भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास करने पर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने लगा। पर्याप्त चेतावनी के बाद भी फायरिंग करने की दशा में आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाही में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी जिससे वह गिर पड़ा। जिसको समय गिरफ्तार कर लिया गया।