विजेथुआ महोत्सव को मूर्त रूप देने निकली गई रथ यात्रा

0
3

 

कादीपुर/सूरापुर
सुलतानपुर जिले में स्थित विजेथुआ महावीरन में विजेथुआ महोत्सव के आयोजक सत्या माइक्रो कैपिटल के सीईओ/एमडी विवेक तिवारी, क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम, सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, पूर्व CM स्व० श्रीपति मिश्र के पुत्र प्रमोद मिश्र सहित हजारों रामभक्तों ने निकाली जनरथ यात्रा विजेथुआ धाम से शुरू रथ यात्रा जनपद के प्रमुख स्थलों से होकर धाम पहुंचेगी यात्रा का उद्देश्य प्रमुख रूप से भक्तों का बुलावा है। महोत्सव में रामभक्त हनुमान की महिमा का बखान करने आ रहे जगतगुरु रामभद्राचार्य एवं भजन सम्राट लखवीर सिंह “लक्खा” के भक्तिमई संगीत में आमंत्रण का न्योता है प्रमुख उद्देश्य।25 अक्टूबर से शुरू हो रहे महोत्सव में लाखों श्रद्धालुओं के जुटने का है अनुमान।ऐतिहासिक महोत्सव को मूर्त रूप देने में स्थानीय नागरिकों ने भी भरी हुंकार, भारी संख्या में लोग रथ यात्रा में शामिल।

के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eighteen − 18 =