ग्राम प्रधान हुए आत्महत्या करने को मजबूर

0
53

गाजीपुर। खबर मनिहारी विकास खंड से है, जहां विकास कार्यों में खर्च रकम का भुगतान न होने से खफा ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक परिसर में धरना पर बैठे गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व सक्रियता दिखाते हुए, बड़ी घटना होने से रोक लिया। प्रधानों का कहना है, कि सोमवार को मनरेगा योजना से किए गए विकास कार्यों का भुगतान होना था। जिसे खण्ड विकास अधिकारी अनुराग राय द्वारा नहीं किया गया। दुबारा मंगलवार को ग्राम पंचायतों में कराए गए पक्के कार्यों का भुगतान होना था। लेकिन खण्ड विकास अधिकारी द्वारा फिर डोंगल नहीं लगाए जाने से नाराज 20-25 की संख्या में ग्राम प्रधानों ने ब्लाक परिसर में धरने पर बैठ गए। जिसमें से हंसराजपुर के ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र गुप्ता ने अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ गिराकर आत्मदाह करने की कोशिश की जिसे पुलिस ने पकड़कर विफल कर दिया। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी जखनियां कमलेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा रविन्द्र वर्मा व डीसी मनरेगा ने ग्राम प्रधानों एवं उच्च अधिकारियों से वार्ता कर भुगतान कराने का आश्वासन दिया और धरना समाप्त कराया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई थानों की पुलिस मौके पर बुलाई गई थी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष राकेश सिंह (अंशु), ज्ञानेंद्र गुप्ता, जयप्रकाश यादव, अरविंद यादव, अखिलेश यादव, प्रेमचन्द्र यादव, रविन्द्र कुमार यादव, अरबिंद यादव आदि लोग मौजूद रहे।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर

In