ग्राम सभा अवदह में विद्यालय की बाउण्ड्रीवाल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध

0
3

 

ग्राम सभा अवदह, विकास खण्ड ठेकमा के निवासियों ने प्रा.वि. अवदह की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि विद्यालय के पास बाउण्ड्रीवाल न होने के कारण वहां हमेशा अप्रिय घटनाओं की संभावना बनी रहती है। विद्यालय के समीप गहरी पोखरियों और व्यस्त पिचरोड के कारण बच्चों एवं शिक्षकों को डर बना रहता है कि कोई दुर्घटना न हो जाए।

ग्रामीणों का कहना है कि बाउण्ड्रीवाल के अभाव में विद्यालय परिसर में गिट्टी, बालू और अन्य निर्माण सामग्री के लिए ट्रक-ट्रैक्टर का आना-जाना आम बात है, जिससे स्थिति और भी खतरे में डालती है। इसके अलावा, गांव के निकट होने के कारण यहाँ नियमित रूप से घाट का आयोजन होता है, जिससे पढ़ाई में भी व्यवधान उत्पन्न होता है।

इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी आजमगढ़, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, खंड शिक्षा अधिकारी ठेकमा और खंड विकास अधिकारी ठेकमा को एक ज्ञापन प्रेषित किया है, जिसमें बाउण्ड्रीवाल निर्माण की मांग की गई है।

खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने इस मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए बताया कि वे जल्द ही उचित कार्रवाई करेंगे, ताकि विद्यालय की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

स्थानीय निवासी और बच्चों के माता-पिता इस सकारात्मक प्रतिक्रिया से आशान्वित हैं और उनकी उम्मीद है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

six + nineteen =