विकास खंड पवई में कोटेदार के द्वारा राशन की कटौती से ग्रामीण हुए परेशान

0
49

पवई/आजमगढ़ जिले के विकासखंड पवई ब्लॉक के ग्राम खुरचंदा के कोटेदार विकास यादव (मानभावती देवी)जो राशन में कटौती की जा रही है।ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। वही ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव के कोटेदार विकास एक यूनिट पर 4 किलो राशन दिया जा रहा है। कोटेदार द्वारा मनमानी की जाती है। हर यूनिट के पीछे राशन की कटौती की जा रही है। हर जगह महीने में दो बार राशन दिया जाता है। हमारे गांव में महीने में एक ही बार राशन दिया जाता है। जो भी लोग शिकायत करने पहुंचते हैं तो कोटेदार द्वारा धमकी दी जाती है कि अगली बार आप को राशन नहीं दिया जाएगा।
कोटेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।इस संबंध में हम ग्रामीणों द्वारा कई बार विरोध प्रदर्शन किया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कइ महीने बीत जाने के बाद भी कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है। इस संबंध में गांव की आदि ने बताया कि हम लोगों की शिकायत कोई जिम्मेदारअधिकारी सुनने वाला नहीं है। ना तो कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। कोटेदार से बात करने की कोशिश की गई तो पता चला की कई बार राशन दिया ही नहीं इस मामले को जल्द ही संबंधित कर्मचारी को निर्देशित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
पवई पत्रकार की रिपोर्ट

In