गोकशी में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार दो प्रतिबंधित पशुबरामद

0
2

 

आजमगढ़ थाना क्षेत्र मेंहनगर के अंतर्गत पुलिस ने गोकशी के प्रयास में संलिप्त एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर दो प्रतिबंधित पशुओं सहित एक मैजिक गाड़ी बरामद की है यह कार्रवाई उ0नि0आदील खां व उनकी टीम द्वारा ग्राम जाफरपुर से चंद्रभानपुर जाते समय की गई भदसारी मोडके पास एक संदिग्ध मैजिक गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया लेकिन चालक तेजी से गाड़ी चलाते हुए भागने का प्रयास किया जिसमें एक को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि दूसरा फरार हो गया गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अमित कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी चंद्रभानपुर मेंहनगर के रूप में हुई उसके पास से 2 प्रतिबंधित पशु व मैजिक गाड़ी बरामद की गई जांच में वाहन स्वामी का नाम पुष्पेंद्र कुमार पुत्र छोटेलाल अमित का भागी निकला पूछताछ में अमित ने बताया कि उसका साथी वसीम उर्फ करिया पुत्र बशीर उर्फ नाटे निवासी गौरा थाना फरार है गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मेंहनगर पर है सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया फरार अभियुक्त की तलाश जारी है और आगे की विधि कार्रवाई प्रचलित है

पत्रकार गोसाई की बाजार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 × 1 =